मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शंकर अति प्रचंड नाचत कर डमरू बाजे...। कलाकार उदयन झा ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी, जिसमें राग मेघ पर आधारित शिव स्तुति तथा राग पीलू पर आधारित पारंपरिक कजरी शैली की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। शनिवार को नुपूर कलाश्रम की ओर से श्रावणी पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पारपंरिक सांस्कृतिक और कलात्मक प्रस्तुतियों के साथ आध्यात्मिक संगम भी दिखा। कार्यक्रम में भगवान शंकर के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप शिव स्तुति पर प्रस्तुति मनभावन रही। बच्चों की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुगध कर दिया। इसी क्रम में कलाकारों ने ऊर्जा के स्त्रोत से भरा हुआ विशेष शिव तांडव स्त्रोतम की प्रस्तुति दी जो अद्भुत रहा। रवीन्द्रनाथ टैगोर के गीत पर बंगाल के रवीन्द्र नृत्य की प्रस्तुति हुई। इसके अलावा बिहार, यूप...