औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- औरंगाबाद जिला स्तरीय शैक्षणिक सह सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दाउदनगर प्रखंड के एकौनी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की श्रवण बाधित छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में छठी कक्षा की रूपांजलि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में सोनम कुमारी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जलेबी दौड़ में रूपांजलि कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी द्वितीय और विद्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। सूई धागा दौड़ में रूपांजलि कुमारी प्रथम और विद्या कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की दिव्या कुमारी ने प्रथम तथा विद्या कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ...