वाराणसी, जनवरी 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू का दल अष्टलक्ष्मी दर्शन युवा विनिमय कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सोमवार को मणिपुर रवाना हुआ। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की पहल पर आयोजित है। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना, राष्ट्रीय एकता, आपसी समझ एवं सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना है। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से चयनित 21 सदस्यीय दल मणिपुर में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। दल उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक-परंपराओं, सामाजिक मूल्यों तथा गंगा-जमुनी तहज़ीब से अन्य राज्यों के युवाओं को परिचित कराएगा। उन्हें पूर्वोत्तर भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक विविधता, जीवनशैली एवं विकासात्मक दृष्टिकोण को निकट से समझने का अवसर प्राप्त होगा। छात्र कल्या...