बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- डीपीबीएस कालेज के अध्ययनरत विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान एवं प्रत्यक्ष अवलोकन के अवसर प्रदान करने हेतु यह एक दिवसीय हरिद्वार भ्रमण कराया। डीपीबीएस कालेज के भूगोल एवं इतिहास विभाग द्वारा विद्यार्थियों एक शैक्षणिक भ्रमण दल को प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के समग्र विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। कक्षा में पढ़ाई गई अवधारणाओं का प्रत्यक्ष अनुभव छात्रों की समझ को और अधिक गहरा करता है। महाविद्यालय का सतत प्रयास है कि छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक जीवन से जुड़े अनुभव भी प्राप्त हों। इतिहास एवं भूगोल विभाग के शिक्षकों ने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा जिससे वे सांस्कृतिक, धार्मिक एवं भौगोलिक दृष्टि से समृ...