नोएडा, जून 1 -- दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। हालात बेकाबू ना होंं इसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां जांचने के साथ ही इससे निपटने के प्रयास और इंतजाम भी तेज कर दिए हैं। इसके तहत नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक सरकारी अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट की जांच गई। गौतमबुद्धनगर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट सही मिले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई को लेकर शनिवार को गौतमबुद्धनगर जिले में सात स्थानों पर मॉकड्रिल की गई। छह अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट सही मिले, एक स्थान पर प्लांट स्थापित नहीं हुआ है। इसे जल्द स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्लांट की तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली। साथ यह भी ...