बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों में ठंड के साथ प्रदूषण का हमला तेज हो गया है। शुक्रवार को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 218 के स्तर पर पहुंच गया। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक हवा 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। आलम यह है कि सुबह और शाम के समय आसमान में धुंध की चादर लिपटी नजर आ रही है। जिससे लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। खासतौर पर सांस के पुराने मरीजों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। सुबह-शाम ज्यादा हवा ज्यादा खतरनाक हो गई है। तापमान गिरने के कारण धूल और धुएं के कण वायुमंडल की निचली सतह पर जम गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह और रात के समय हवा की रफ्तार कम होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत हो रही है। शुक्...