बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- सांसों पर जहरीली हवाओं का संकट बरकरार बना हुआ है। जिले की आबोहवा में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में बना हुआ है। अब रविवार को फिर देश में 10वें नंबर पर रिकार्ड किया गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शाम चार बजे जारी रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 320 पर पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता में सुधार न होने के कारण स्वस्थ लोग बीमार हो रहे हैं। सांस और दमा के मरीजों को अधिक परेशानी हो रही है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से नीचे नहीं आ पा रहा है। जिसके चलते लोगों परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रदूषण के जहरीले कण लोगों को परेशान कर रहे हैं। नमी के चलते निचली सतह पर बने हुए हैं। जि...