बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- हवा की सेहत में एक दिन मामूली सुधार के बाद फिर बिगड़ती जा रही है। प्रदूषण का स्तर दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है। रविवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट एक्यूआई 359 पर पहुंच गया है। प्रदूषण रेड जोन में पहुंच गया है। इससे लोग चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं। जनपद की हवा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दर्ज की जा रही है। बढ़ते प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। रविवार को एक्यूआइ खराब श्रेणी में रेड जोन में रिकार्ड किया गया। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में बुलंदशहर रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि दो दिन पहले एक्यूआइ में गिरावट दर्ज की गई, मगर सीपीसीबी की रिपोर्ट में अब एक्यूआइ फिर बढ़ गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य जिम्मेदार विभाग जिले की आबोहवा साफ करने में जुटे हैं। उनकी कार्र...