अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। देशभर में युवा कथा वाचकों की धूम मची हुई है। काई राम कथा तो कोई श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहा है। अलीगढ़ में भी ऐसे युवा कथा वाचक हैं, जो चिकित्सक होने के साथ कथा वक्ता भी हैं। खास बात ये है कि कथा वाचक ने इन दोनों कामों के बीच सामंजस्य बैठाया हुआ है। प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी के रहने वाले डॉ. ऋषभ देव पेशे से चिकित्सक हैं। मगर, आध्यात्म के प्रति रुचि उन्हें धर्म के मार्ग पर ले गई। कथा वाचन और धार्मिक ग्रंथों से लगाव उन्हें विरासत में मिला। उनके पिता स्व. केशव देव शर्मा भी चिकित्सक थे और कथा करते थे। परिवार मूल रूप से जलाली के खिटकारी का रहने वाला है। डॉ. ऋषभ ने स्वान्त: सुखाय के रूप में कथा पढ़ना शुरु किया था। बचपन में साधु-संयासियों का घर में आना जाना था। उन्होंने बच्चे के अंदर जिज्ञासा...