बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बेगूसराय/बीहट, हिन्दुस्तान टीम। जिलेभर के दुर्गा मंदिर व मंडपों में माता दुर्गा के पांचवें दिन स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना शनिवार को भक्तिभाव के साथ श्रद्धालुओं ने की। इस दौरान शहर समेत प्रखंड के मंदिरों व आसपास के इलाकों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। शाम में मां दुर्गा की आरती व भजन की गूंज चहुंओर सुनाई देने लगी है। इधर, मंदिर में माता की प्रतिमा का निर्माण भी अंतिम चरण में हैं। जगह-जगह पूजा पंडाल सजाने व संवारने के साथ ही भव्य पंडाल बनाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। संध्या आरती व भजन संध्या से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। शारदीय नवरात्र के छठे दिन शनिवार को मां दुर्गा के पांचवें अवतार स्कंदमाता की आराधना की गई। स्कंदमाता की आराधना के महात्मय के बारे में बताते हुए स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि स्कंद...