देहरादून, मई 14 -- राजा रोड स्थित श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन में चल रही शिव के भक्त राम, राम के भक्त शिव विषयक आध्यात्मिक प्रवचन में संत मैथिलिशरण महाराज ने राम और राम नाम की अमित महिमा का प्रतिपादन करते हुए कहा कि शिव स्वयं कहते हैं कि जिनके नाम के प्रभाव से मैं काशी में विश्वनाथ और मुक्ति दाता कहलाता हूं। समस्त चराचर जगत में श्रीराम ही व्याप्त हैं। सबके ह्दय को जानने वाले वे ही हैं। संत मैथिलिशरण ने कहा कि सांसारिक जीवन में भगवान ही बड़े संकट से उबार सकते हैं। शंकर जी ने पार्वती जी से कहते हैं कि वेद और वेदज्ञ जिनके गुणों का गान करते हैं, मुनि लोग जिनका ध्यान करके अपने मन को केन्द्रित करते हैं अयोध्या में दशरथ जी के यहां जिन्होंने रामचन्द्र के रूप में जन्म लिया है ये वे ही राम हैं। निर्गुण और सगुण उन्हीं का स्वरूप है। उन्होंने कहा कि ...