मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक चरथावल नगर पंचायत में अध्यक्ष और गणमान्य लोगों के साथ एसआईआर को लेकर बैठक की और कई शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने का कार्य अंतिम दौर में है। सभी मिलकर इस कार्य में तेजी लाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता छूटने न पाए, अन्यथा वह मतदाता सूची से वंचित रह जाएगा। इसके बाद सांसद मलिक ने कई स्थानों पर लगे शिविरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से भरे जा रहे फॉर्म की फीडिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष मास्टर इस्लामुद्दीन, सभासद गुलफाम उर्फ काला, सोनू कुमार,अनिल कुमार,कानूगो प्रवीण गुप्ता,हितकर सिंह, मास्टर मोहतशिम सहित नगर पंचायत के विभिन्न सभासद एवं गणमान्य लोग मौजूद...