लातेहार, अक्टूबर 9 -- लातेहार प्रतिनिधि । लातेहार जिला वासियों ने चतरा सांसद कालीचरण सिंह को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर लातेहार को स्वतंत्र डाक बनाने की मांग की है। दिए आवेदन में विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी का हवाला देते ग्रामीणों ने कहा है कि सांसद महोदय द्वारा चतरा को नवीन डाक मंडल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उसमें लातेहार जिले को भी शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। यदि ऐसा होता है तो यह लातेहार जिला वासियों के लिए सबसे बड़ा दुःखदायी और कष्टप्रद साबित होगा। क्योंकि लातेहार जिला फिलहाल मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर स्थित पलामू डाक मंडल के अधीन है। वहीं चतरा में शामिल होने से इसकी दूरी 100 किमी हो जाएगी। आवेदन में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि सूबे का लातेहार जिला आदिवासी बहुल,अति पिछड़ा और भौगोलिक दृष्टि से अन्य जिलों की तुलना...