चतरा, फरवरी 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, नॉर्थ कर्णपुरा, टंडवा के नव नियुक्त प्राचार्य पुष्प कुमार झा ने चतरा सांसद कालीचरण सिंह से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के अवसर पर प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। सांसद कालीचरण सिंह ने प्राचार्य पुष्प कुमार झा को योगदान देने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के बारे में उपलब्धियों और अपेक्षाओं को जाना। साथ ही एनटीपीसी द्वारा समय समय पर किए गए कार्यों की भी जानकारी ली तथा कमियों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सांसद कालीचरण सिंह ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर प्राचार्य पुष्प कुमार झा के साथ जिला सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, टंडवा सुनील कुमार चौरसिया एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...