लातेहार, अगस्त 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। कोलकाता से खुल कर राजस्थान के मदार जंक्शन (अजमेर) तक जाने वाली साप्ताहिक कोलकाता-मदार एक्सप्रेस ट्रेन (19607-19608) का ठहराव लातेहार रेलवे स्टेशन में कराने की मांग सांसद कालीचरण सिंह से स्थानीय लोगों ने की है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सांसद के नाम एक ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि कोलकाता-मदार एक्सप्रेस का लातेहार रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है। उक्त- ट्रेन का झारखंड के धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, फुसरो, बोकारो थर्मल, रांची रोड, डालटनगंज व गढ़वा रोड में ठहराव है। रांची रोड के बाद तकरीबन 190 किलोमीटर के बाद सीधा डालटनगंज में ठहराव है। बीच में किसी भी स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं है। ज्ञापन में कहा गया है कि लातेहार जिला मुख्यालय है। देश के प्रधानमंत्...