सिमडेगा, जुलाई 18 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजीत कंडुलना के नेतृत्व में प्रखंड के लोगों ने खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बानो स्टेशन में तीन ट्रेनों के ठहराव की मांग की। प्रखंड के लोगों ने बताया कि बानो स्टेशन से होकर मूरी एक्सप्रेस, धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस गुजरती है। लेकिन यह बानो स्टेशन में नहीं ठहरती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। ज्ञापन देने वालों में रफीक अंसारी, शमशेर अंसारी, सहदेव कोटवार, रोशन अंसारी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...