शामली, जुलाई 19 -- सांसद इकरा हसन के साथ अभद्र व्यववहार के आरोप में एडीएम सहारनपुर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को फिर से सपाईयों ने एडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट प्रदर्शन किया। सपाइ्रयों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी मजिस्ट्रेट को दिया गया। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलक्ट्रेट हामिद हुसैन को सौंपा। जिसमें सपाईयों ने कहा कि एक जुलाई को कैराना सांसद इकरा हसन पूर्व सूचना देने के पश्चात सहारनपुर के एडीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। उनके साथ नगर पंचायत छुटमपुर की निर्वाचित अध्यक्ष शमा परवीन भी थी। बैठक का उद्देश्य जनसरोकार से जुड़े समस्याओं को सीधे एडीएम के सम...