रामगढ़, दिसम्बर 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सीसीएल माइंस रेस्क्यू स्टेशन नईसराय स्थित सांसद सेवा केंद्र में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य रुप से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। इस दौरान दोपहर 12 से 3 बजे के बीच जनता से उन्होंने सीधा संवाद किया। साथ ही आमलोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्व सुना। रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद सेवा केंद्र पहुंचे थे। इस बीच बरकाकाना से आए दर्जनों लोगों ने रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित होने की शिकायत की। सांसद मनीष जायसवाल ने तुरंत इस मामले में रेलवे विभाग के डीआरएम से फोन पर बात की। साथ ही प्रभावित परिवारों को बसाने तथा राहत देने कहा। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कोराम्बे से आए अनुज रविदास और उ...