आगरा, मई 2 -- समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में गुरूवार को कलक्ट्रेट पर धरना व प्रदर्शन किया। सपा के प्रदर्शन के दौरान एटा के सांसद देवेश शाक्य व पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा है। गुरूवार को एटा के सांसद देवेश शक्य ने कलक्ट्रेट पर धरना व प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। जब प्रदेश में सांसद ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या हाल होगा। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला करने वालों को खुला संरक्षण मिल रहा है। सपा के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपहरण, हत्या व आम आदमी के उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं। भाजपा सरकार कानून एवं व्यवस्था का राज स्थापित करने में...