लखनऊ, मई 1 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (राज्यसभा) रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में सपाई गुरुवार को सड़क पर उतर आए। राजधानी लखनऊ समेत जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी के बड़े पदाधिकारियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया और नारेबाजी की। इस दौरान कलेक्ट्रेट की पार्किंग से लेकर बाहर गेट तक का हिस्सा सपाइयों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। एसीएम प्रथम चन्द्रकांत को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पहले कैसरबाग स्थित शहर मुख्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां से महानगर लखनऊ अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, अरमान खान, डॉ. मधु गुप्ता, वंदना मिश्र, पूजा शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं का जुलूस निकला। कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को सौंपे गए ...