नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना ने हमला किया और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए धमकी दी कि अगर माफी नहीं मांगते हैं तो सुमन के साथ अखिलेश यादव को भी घुटने पर टिकवा देंगे। करणी सेना की इस धमकी पर सोमवार को अखिलेश यादव से भी सवाल किया गया। इस पर अखिलेश ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को निशाने पर ले लिया। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि हमने तो लाल शर्ट वालों को शांत कर रखा है। अखिलेश यादव सोमवार को सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान उनसे करणी सेना की धमकी को लेकर सवाल किया गया। अखिलेश ने पहले पूछा कि हमें क्या करा देंगे? फिर घुटने पर टिकवा देंगे वाली बात सुनकर हंसते हुए कहा कि हमें भी? अखिलेश ने कहा कि यह धमकी हमें नहीं दी जा रही है। यह धमकी मुख्यमं...