लोहरदगा, फरवरी 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधू भगत की जयंती समारोह 17 फरवरी को मैना बगीचा, लोहरदगा में भव्य रूप से मनाई जाएगी। जयंती के अवसर पर जतरा और विकास मेला का भी आयोजन किया गया है। लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत ने रविवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। आयोजन समिति को कार्यक्रम स्थल को बेहतर ढंग से सजाने संवारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने कार्यक्रम के हर पहलू पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसका कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। हजारों की संख्या में लोग खोड़हा दल के साथ शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सांसद सुखदेव भगत, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, लोहरदगा के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधि...