लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत लाल किला मैदान नई दिल्ली में दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे। श्री धार्मिक लीला समिति नई दिल्ली लाल किले के मैदान में प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के शुरू होने वाले दिन से रामलीला का मंचन करती है, जो रामायण के विभिन्न दृश्यों को प्रस्तुत करता है। इसमें लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वह 10 दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ करेंगे। श्री धार्मिक लीला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय शर्मा एवं महासचिव धीरज बंसीधर गुप्ता ने बताया कि श्री धार्मिक लीला समिति वर्ष 1923 से दशहरा उत्सव का आयोजन करते आ रही है। पिछले 100 वर्षों से इस अत्यंत पवित्र अवसर की परंपराओं और मूल्यों को संजोए हुए हैं। इस कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियां उपस्थिति होती रही...