गुमला, जुलाई 5 -- गुमला, संवाददाता । गुमला जिले के सौ बेड वाले सदर अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी को लेकर सांसद सुखदेव भगत ने गंभीर पहल की है। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी को पत्र लिखकर विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सकों की शीघ्र पदस्थापना की मांग की है। अस्पताल में 34 स्वीकृत पदों के विरुद्ध मात्र 18 डॉक्टर कार्यरत हैं। जिनमें 12 की पदस्थापना और छह की प्रतिनियुक्ति के माध्यम से ड्यूटी हो रही है। रोजाना लगभग दो सौ मरीजों की भर्ती होने के कारण इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा मिल सके और सदर अस्पताल पर से दबाव कम हो। उन्होंने यह पत्र सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा के माध्यम से मंत्री को सौ...