बोकारो, अक्टूबर 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 3-5 नवंबर तक गोमिया के ललपनिया स्थित लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में राजकीय महोत्सव के रूप में अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन में विशिष्ट अतिथि को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। संथाल समाज और लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति ने आयोजन में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो को विशिष्ट अतिथि बनाए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। समिति ने बोकारो डीसी अजय नाथ झा को ज्ञापन देकर कहा है कि संथाल आदिवासियों की सभ्यता, परंपरा और धार्मिक भावना से जुड़ा यह महासम्मेलन उनके लुगू बाबा लुगू आयो की आस्था का प्रतीक है। इस आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। समिति ने बताया कि हाल ही में कुड़मी महतो समुदाय को आदिवासी का दर्जा दिलाने की मांग ...