सीवान, दिसम्बर 4 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह "सीग्रीवाल" ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संसद भवन के कार्यालय में मिलकर देश के प्रथम राष्टपति देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती की तिथि 03 दिसम्बर को "मेधा दिवस" के रूप में मनाने तथा इस तिथि पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने की मांग पर चर्चा की। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रथम राष्टपति देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती 03 दिसम्बर को प्रति वर्ष मनाई जाती है l इस दिवस को मेधा दिवस के रूप में मनाने की मांग की जाती रही है l क्योंकि डॉ.राजेंद्र प्रसाद की मेधा विश्व विख्यात रही है। सांसद ने कहा है कि जन-भावनाओं के मद्देनजर उनके जन्म दिन तीन दिसम्बर को मेधा दिवस" के रूप में सरकारी स्तर पर म...