छपरा, मार्च 17 -- पटना के लिए नमो भारत व डी.एमयू ट्रेन चलाया जाए छपरा। महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह "सीग्रीवाल" ने लोकसभा में रेल संबंधी अनुदान मांग वित्त वर्ष 2025-26 पर भारतीय जनता पार्टी के प्रथम वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने रेल मंत्रालय द्वारा पूरे भारत सहित बिहार व महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में किये गये कार्यो की चर्चा की। सांसद सीग्रीवाल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में रेलवे मंत्रालय के लिए अब अब तक का सबसे ज्यादा 2.65 लाख करोड़ रुपये का पूंजी आवंटन करने व बिहार के लिए पिछले आवंटन से 9 गुणा की बढ़ोत्तरी करते हुए रिकॉर्ड स्तर पर लगभग 10,066 करोड़ रुपये का आवंटन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, रवनीत सिंह बिट्टू के प्रति आभार जताया। सांसद सीग्रीवाल ने विशेष रूप से बिहार के लिए व...