छपरा, नवम्बर 25 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल मंगलवार को गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से मिल कर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में नई रेल लाइन के निर्माण कराए जाने की मांग की। छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर से मशरक या महम्मदपुर होते हुए मोतिहारी तक नयी रेलवे लाइन का निर्माण कराए जाने की मांग की। इसके अलावा दाउदपुर व शाम कौड़िया रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने, दाउदपुर के दुमदुमा ढाला पर व एकमा पूर्वी ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण किए जाने, सीवान से दरौंदा-महाराजगंज -मशरक होते हुए पटना के लिए और सीवान से चैनवा, एकमा, दाउदपुर, कोपा-समोहता, छपरा होते हुए पटना के लिए नमो भारत ट्रेन व डीएमयू, ईएमयू व मेमो ट्रेन का संचालन आफ़िशियल समय के अनुसार कराए जाने और गोरखपुर से छपरा होते ह...