छपरा, मार्च 11 -- छपरा। महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बहियारा व धुरदह चंवर में मछली पालन हब विकसित किये जाने पर जोर देते हुए इस मुद्दे को संसद में उठाया। सांसद ने कहा कि सारण प्रमंडल में संसदीय क्षेत्र महाराजगंज है। मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिला-सारण व सीवान के लगभग तीन हजार हेक्टयर भूभाग वाला एक बहियारा व धुरदह चंवर के साथ संसदीय क्षेत्र का हिस्सा महाराजगंज विधानसभा, गोरियाकोठी विधानसभा,एकमा विधानसभा,मांझी विधानसभा, बनियापुर विधानसभा व तरैया विधानसभा क्षेत्र में भी हजारों एकड़ ऐसी जमीन हैं जहां बारहों मास जल जमाव रहता है। मत्स्य विकास परियोजना के तहत इस चंवर में बड़े-बड़े तालाबों का निर्माण करके इसे मछली पालन का हब बनाया जा सकता है । इस चंवर को मछली पालन के हब के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व में मत्स्य पालन की पं...