रामगढ़, अक्टूबर 12 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में रविवार को सांसद सामूहिक विवाह 2026 कार्यक्रम को लेकर गठित टीम ने आयोजन स्थल सिदो-कान्हो मैदान का निरीक्षण किया। टीम की ओर से सांसद को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें इस वर्ष 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह हजारीबाग के पावन धरती पर संपन्न हुआ। इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाते हुए सांसद ने निर्णय लिया है कि यह कार्यक्रम मां छिन्नमस्तिका की पावन भूमि रामगढ़ में हो। जिसकी तैयारी को लेकर भाजपा रामगढ़ की टीम सक्रिय हो गई है। मालूम हो कि इसमें दिव्यांग लड़के,लड़कियों और जिन बच्चियों के सर से पिता का साया नहीं है, जो आर्थिक र...