हजारीबाग, मई 12 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शहर के साकेतपुरी स्थित स्व.संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने संघ के सदस्यों के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया। मौके पर उन्होंने स्टेडियम के आस-पास के महिलाओं और बुजुर्गों के सुबह- शाम टहलने के लिए स्टेडियम के वॉकिंग ट्रैक पर शीघ्र ही सोलर लाइट स्थापित करने की बात कही। कहां कि एचडीसीए के निजी मद से यह कार्य किया जाएगा ताकि वॉकिंग ट्रैक की रोशनी बेहतर हो और यहां टलने वालों को सहूलियत हो। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम को क्रिकेटरों के अनुरूप उन्नत क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर विकसित किया जा रहा है। ग्राउंड की हरियाली देखते ही बनती है। यहां नाइट टूर्नामेंट के लिए फ्लड लाइट भी अधिष्ठापित किया गया है। ग्राउंड का पवेलियन भी ...