बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता बुंदेलखंड राज्य की वर्षों पुरानी मांग को लेकर चल रहे जनांदोलन ने एक नई दिशा पकड़ ली। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की आवाज को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद ने आश्वासन दिया कि वह संसद के आगामी शीत सत्र में बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग को उठाएंगी। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं ने सांसद आवास के घेराव की घोषणा की थी, जिसके फलस्वरूप सांसद ने यह संदेश देकर समिति को आश्वस्त किया कि वह संसद में अलग राज्य की मांग उठाएंगी। आश्वासन दिए जाने के बाद समिति ने घेराव कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है। समिति के महासचिव डालचंद्र व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। कहा कि जब तक अलग बुंदेलखंड राज्य का गठन नहीं हो जाता, संघर्ष जारी रहेगा। सांसद को ज्ञापन देते समय शैलेंद्र जौहरी, कप्तान सिंह, ...