मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोहार कल्याण समिति बिहार के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा और आप के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने शनिवार को पटना में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद संजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समाज के संवैधानिक अधिकार और अनूसूचित जनजाति के मुद्दे पर बातचीत की। सांसद ने कहा कि बिहार में लोहार समाज के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक राजनीतिक पिछड़ापन से वह अवगत हैं। 27 जुलाई को शुरू हो रहे संसद सत्र में वह उनकी आवाज को उठाएंगे। मौके पर शिवपूजन ठाकुर, पंकज कुमार शर्मा, अरुण कुमार ठाकुर, सज्जन कुमार, दिनेश शर्मा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...