वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में पदयात्राएं निकाली जा रही हैं। प्रदेश प्रवक्ता द्वय मुकेश सिंह और मनीष गुप्ता ने बताया कि जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर 13 दिवसीय प्रथम पदयात्रा अयोध्या से प्रयागराज तक हुई। उसके बाद 'वोट बचाओ, संविधान बचाओ' पदयात्रा का दूसरा चरण रामपुर से अमरोहा तक हुआ। तीसरे चरण में वह मिर्जापुर के विंध्याचल से सारनाथ तक पदयात्रा करेंगे। इसकी तैयारी बैठक शुक्रवार को होगी। अध्यक्षता सांसद संजय सिंह करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...