सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को शहर के कृष्णानगर हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में भाजपाइयों ने साफ-सफाई व झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही अपने आस-पास साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। सांसद ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से स्वच्छता का संदेश देने व सुंदर स्वच्छ नगर,शहर,गांव रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाए हैं। इसमें गुरुवार को मुख्यालय के शहर के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कुछ सफाई कर्मी को सांसद ने साड़ी के रूप में अंगवस्त्र दिया। उन्होंने महिला सफाई कर्मियों से समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहने को भी कहा। इस अवसर पर चेयरमैन गोविंद माधव, एसपी अग्रवाल, फतेबहादुर सिंह, रिं...