हाजीपुर, नवम्बर 5 -- महुआ। एनडीए समर्थित और लोजपा रा प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने महुआ में मंगलवार को जनसंपर्क चलकर श्री सिंह को वोट देने की अपील की। शांभवी चौधरी ने घूम-घूम कर लोगों को एनडीए की सरकार में हो रहे विकास को बताया और महुआ का दोगुना विकास करने के लिए प्रत्याशी संजय सिंह के हेलीकॉप्टर छाप पर वोट देने की अपील की। इस दौरान उनको देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शांभवी चौधरी ने हरपुर बेलवा, कुशहर, मिर्जानगर, ओस्ती सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि महुआ के लोग काफी अच्छे हैं और उम्मीदवार संजय सिंह को वोट करेंगे। उनके साथ चल रहे कार्यकर्ता शांभवी चौधरी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। साथ में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान...