सीतामढ़ी, अगस्त 15 -- शिवहर। सांसद लवली आनंद एवं विधायक चेतन आनंद ने गुरुवार को शिवहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में 8 ग्रामीण सड़कों एवं 6 पुलों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। दोनों ने कहा कि शीघ्र ही कुछ और सड़कों एवं पुलों का कार्यारंभ किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि यातायात के क्षेत्र में शिवहर पूर्ण रूप से विकसित हो।अब तक 50 सड़कों और 10 पुलों का शिलान्यास हो चुका है। मौके पर पूर्व सांसद आनंदमोहन, जदयू के वरिष्ठ नेता अवध किशोर प्रसाद ,पार्टी के प्रदेश सचिव विजय विकास, फ्रेंड्स का आनंद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पप्पू, भोला साहनी, मुकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। सांसद एवं विधायक ने डुमरी कटसरी प्रखंड में पांच सड़क, शिवहर प्रखंड में दो सड़क एवं दो पल तथा तरियानी प्रखंड में एक सड़क एवं चार पुलों का शिला...