गोड्डा, मई 13 -- ललमटिया। राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बोरियों विधायक धनंजय सोरेन के साथ ललमटिया क्षेत्र का सधन दौरा किया दौरे के क्रम में जगह-जगह पर रुके और जनता की समस्याओं से अवगत हुए। दौरे के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने सांसद एवं विधायक का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद दौरे के क्रम में लीलातरी वन पंचायत के हरकट्टा डुमरिया स्थित सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं ऊर्जा नगर स्थित राजमहल हाउस में क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार राज्य में तरक्की की नए-नए आयाम तय कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी भारतवासी सैनिकों के हौसले शोर्य एवं पराक्रम पर...