मुंगेर, फरवरी 7 -- तारापुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में मुंगेर में विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा हुई। समीक्षा बैठक में स्थानीय सांसद अरुण भारती,तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे। सांसद ने टेटिया बम्बर प्रखंड में उच्चेश्वर महादेव मंदिर स्थल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने, रामपुर पंचायत में मनिया थेबाई के समीप बदुवा नदी पर पुल का निर्माण, खड़गपुर झील का जीर्णोद्धार, गंगटा मोड को प्रखंड का दर्जा, तारापुर नगर पंचायत के मुख्य बाजार में पुरानी बाजार तारापुर मोहनगंज में सड़क एवं बड़ा नाला का निर्माण,मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, गंगटा मोड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. की प्रतिनियुक्ति एक्सरे एवं सिटी स्कैन की सुविधा आदि का मुद्दा उठाया। जबकि विधायक राजीव कुमार सिंह ने खड़गपुर-गंगटा रो...