किशनगंज, दिसम्बर 27 -- किशनगंज। सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद और किशनगंज विधायक मो. कमरुल होदा ने शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रमज़ान नदी में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरक्षण किया। इस दौरान सांसद और विधायक के द्वारा उक्त योजना से हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सहायक अभियंताओं से सौंदर्यीकरण कार्य से संबंधित जानकारी ली। यह भी जानकारी ली गई की निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जाएगा। निर्माण के दौरान क्या क्या करना है। सांसद ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी पड़ताल की। इस दौरान सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि यह उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें कोई अनयामियता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...