उन्नाव, सितम्बर 11 -- बारासगवर। गंगा कटरी क्षेत्र में चल रही बाढ़ की समस्या को लेकर सांसद, विधायक गढ़ेवा सहित कई गांव पहुंचे। गुरुवार को भाजपा सासंद साक्षी महाराज और विधायक आशुतोष शुक्ला ने गंगा कटरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव गढ़ेवा, करमी, पिपरासर, सहिबीखेड़ा व भीखीखेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री प्रदान की। इस दौरान एसडीएम रणवीर सिंह, सीओ मधुपनाथ मिश्रा, अमितेश, अरुण, संजय, सुधीर, प्रदीप, अन्नू, सोनू आदि रहे। बाढ़ प्रभावित गांव में कैंप लगाकर बांटी गई दवाएं सुमेरपुर। तहसील बीघापुर क्षेत्र के बाढ प्रभावित गांव दुलीखेडा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों को दवायें दी। यहां कुल 135 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डां नरेन्द्र कृष्...