बोकारो, अक्टूबर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आगामी 3 से 5 नवंबर लालपनिया स्थित लुगु बुरु घांटा बाड़ी धोरोंम गाढ़ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व विधायक जयराम महतो को जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि बनाए जाने का आदिवासी संगठन जोरदार विरोध जता रहा है। आदिवासी बचाव मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को उपायुक्त से भेंट कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरना धर्म महासम्मेलन में देश-विदेश से लाखों आदिवासी व सरना धर्मावलंबी पहुचेंगे। इस सम्मेलन में गिरिडीह सांसद व व डुमरी विधायक को अतिथि बनाए जाने को पूरा आदिवासी समाज विरोध जता रहा है। उपायुक्त से अपील की गयी है कि दोनों नेताओं को कार्यक्रम में शामिल किए जाने को लेकर पुनर्विचार किया जाए। मोर्चा के अध्यक्ष अमित सोरेन ने बत...