बोकारो, फरवरी 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। विस्थापित परिवार की ओर से सांसद समेत नवनिर्वाचित बोकारो विधायक श्वेता सिंह व चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक को 15 फरवरी को रामडीह मोड़ में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के सफल आयोजन को लेकर गुरूवार को महुवार,चिटाही,चैताटांड़,करमाटांड़,जमुनियाटांड़,मोदीडीह व हटियामोड़ व शिबूटांड़ ,कुण्डौरी, मोहनपुर में जनसम्पर्क व विस्थापित स्टेडियम महुवार अकलू स्मृति भवन में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण महतो व संचालन राजू रंजन ने की। स्वागत समारोह को जोरदार बनाने के लिये विस्थापित परिवार के लोग जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। जिसमें विस्थापितो की ज्वलंत समस्याओ को भी रखा जा रहा है। बैठक में हाकिम प्रसाद महतो,राधानाथ राय,अलीमुद्दीन अंसारी,डी एन राय , सुनील कुमार महतो,रामवल्लभ महतो,गोप...