चतरा, नवम्बर 29 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन जीने को मजबूर हैं। विशेषकर बिजली और सड़क की समस्या यहां की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक रही है। वर्षों से वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र होने के कारण कई गाँव विकास से कटे हुए थे और ढीबरी युग में जीवन गुजर-बसर कर रहे थे। हालांकि पहले भी प्रयास हुए-पूर्व सांसद सुनील सिंह ने कुछ गाँवों में बिजली पहुँचाकर उम्मीद जगाई थी। लेकिन अधिकांश गाँव अब भी अंधेरे में डूबे थे। लेकिन अब चतरा लोकसभा सांसद कालीकरण सिंह और सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास की सक्रिय पहल ने क्षेत्र में विकास की नई किरण जगाई है। दोनों जनप्रतिनिधियों की निगरानी और प्रयासों के चलते बिजलीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कई वंचित गाँवों में बिजली के खंभों की स्थापना पूरी हो चु...