पटना, अगस्त 14 -- बिहार में SIR पर हंगामा नहीं थम रहा है। विपक्षी पार्टियां लगातार यह दावा कर रही हैं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान धांधली हुई है और इस धांधली के जरिए चुनाव आयोग बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहता है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले एनडीए की सांसद वीणा देवी को लेकर दावा किया कि मतदाता सूची में उनका नाम दो जगह पर है और दोनों ही जगहों पर उनके उम्र में अंतर है। अब तेजस्वी यादव ने ऐसा ही दावा वीणा देवी के पति और जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद दिनेश सिंह को लेकर भी किया है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'पर लिखा कि नीतीश कुमार के खास एमएलसी दिनेश सिंह का 'वोट घोटाला' उजागर हुआ है। इनके पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐑𝐄𝐌𝟎𝟗𝟑𝟑𝟐𝟔𝟕 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟐𝟕 है। इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.