संभल, जून 18 -- शाही जामा मस्जिद में नवंबर 2024 में हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट तैयार हो चुकी है। हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी और कई प्रशासनिक अफसर घायल हुए थे। पूरे जिले में तनाव फैल गया था और कानून व्यवस्था को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस प्रकरण में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। अब तक पुलिस 10 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, लेकिन दो अहम मामले अभी भी लंबित हैं। जिनमें एक मामला सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शहर विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल के खिलाफ दर्ज है, जबकि दूसरा मामला मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर संभल आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में साक्ष्य जुटाकर चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है, जिसे बुधवार को कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है। सीओ कुलद...