चतरा, मई 13 -- सिमरिया प्रतिनिधि सिमरिया टंडवा रोड स्थित कुट्टी मोड़ के डाड़ी रोड में सोमवार को न्यु विश्वकर्मा गैरेज खुला।जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह, विधायक कुमार उज्जवल दास ने फीता काटकर किया। मौके पर सांसद विधायक ने गैरेज के पुष्पित पल्लवित होने की कामना की। साथ ही कहा कि यहां गैरेज की सुविधा नही होने से सिमरिया क्षेत्र के लोगो को चतरा, हजारीबाग और रांची वाहन के समानों की खरीदारी के लिए जाना पड़ता था। इसके खुलने से इस क्षेत्र के लोगो पानी टैंकर की खरीदारी करने व वाहन मालिकों वाहन की समान की खरीदारी करने के साथ साथ वाहनों को बनाने में सुविधा मिलेगी। वही लोगो की मांग पर विद्यायक ने कुट्टी में ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा की।उद्घाटन समारोह में गैरेज के मालिक प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया गैरेज में हाइड्रोलिक, टेलर, पानी टैंकर, हल, क...