पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा योजना को लेकर प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें युवा साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए जाने पर जोर दिया गया। इस संबंध में प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए। डीआईओएस राजीव कुमार ने सांसद-विधायक खेल स्पर्धा योजना की बैठक लेकर प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांसद-विधायक खेल स्पर्धा योजना में अधिकाधिक छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराना शिक्षक-शिक्षिकाएं सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता ओपन वर्ग में होगी। किसी भी आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी छात्र-छात्रा खेल में भाग नहीं ले सकेगा। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कराई जाएगी। आठ खेल विधाओं जैसे एथलेटिक्स के साथ कबड्डी, कुश्ती, वालीब...