गाजीपुर, नवम्बर 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल से आयोजित सांसद विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा सदर का आयोजन रविवार को नेहरू स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने किया। खिलाड़ियों ने खेल के विभिन्न विधाओं में अपने-अपने हुनर का जौहर दिखाए। इसी क्रम में एथलीट्स बालक सब जूनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें यशवीर प्रताप सिंह ने लॉग जंप में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। सदर विधानसभा के फूलनपुर स्थित काली नगर कॉलोनी निवासी यशवीर सिंह को गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद परिवार जनों ने माला-फुल पहनाकर और मोहल्ले में मिठाई खिलाकर स्वागत किया। परिजनों ने यशवीर प्रताप सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संदीप सिंह, प्रियंका सिंह, अखिलेश प्रताप ...