कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। युवा कल्याण विभाग द्वारा आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 20 नवम्बर तक आयोजित सांसद-विधायक खेल स्पर्धा में टीएसएच के जूडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वर्गों में कई मेडल अपने नाम किए। सब-जूनियर बालक वर्ग में सौरभ कुमार, देवेश कुमार गौतम, सिद्धार्थ कुमार और सुधांशु ने गोल्ड मेडल जबकि ब्रॉन्ज वर्ग में प्रीत, प्रिंस और सम्राट कुमार ने पदक अपने नाम किए। वहीं सब जूनियर वर्ग में रितिका ने जूनियर बालिका वर्ग में अनुष्का चंद्रा ने स्वर्ण जीता। सीनियर बालक वर्ग में सुधांशु पांडे, प्रियांशु यादव, वीर कुमार और विराट सिंह ने स्वर्ण जीता। बालिका सब जूनियर वर्ग में गौरी, निहारिका, भवानी मिश्रा, सेवंतिका त्रिपाठी और नीति साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल हासिल किए। सब-जूनियर बालिका ब्रॉन्ज कैटेगरी में आस्...